स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – ज़िले की सबसे पुरानी नाट्यसंस्था और एक मात्र रंगमंडल नाट्यगंगा द्वारा नये कलाकारों को रंगकर्म से जोड़ने के लिए 1 मई से 45 दिवसीय फ़िल्म और थियेटर एक्टिंग वर्कशॉप प्रारंभ कर रही है। जिसमें देश के प्रसिद्ध फ़िल्म, टीवी और रंगमंच के कलाकार प्रतिभागियों को एक्टिंग की बारीकियाँ सिखाएँगे। कार्यशाला में स्थान सीमित होने के कारण प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 9 बजे तक संस्था के वरिष्ठ कलाकारों द्वारा प्रतिभागियों का ऑडिशन लिया जाएगा। यह ऑडिशन खजरी रोड में संत जोसफ स्कूल के सामने स्थित नाट्यगंगा कार्यालय में लिए जाएंगे। इन ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को वर्कशॉप में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
एक्टिंग वर्कशॉप में प्रतिभागियों को स्टेज एक्टिंग, कैमरा एक्टिंग, नृत्य, संगीत, पब्लिक स्पीकिंग, बॉडी लैंग्वेज, संवाद अदायगी, मार्शल आर्ट्स, चित्रकारी, मुखोटा निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यशाला में मुंबई, भोपाल, जबलपुर, लखनउ, मंडी, नागपुर आदि स्थानों से पधार रहे वरिष्ठ कलाकार प्रतिभागियों को एक्टिंग के गुर सिखाएंगे। इस 45 दिवसीय वर्कशॉप के दौरान कुछ नाटक भी तैयार किए जाएंगे जिनके मंचन कार्यशाला के दौरान और कार्यशाला के समापन पर किया जाएगा। संस्था के अंकित खंडूजा ने बताया कि जो भी कलाकार इस वर्कशॉप में भाग लेना चाहते हैं वे आज सुबह 9 बजे से नाट्यगंगा संस्था के कार्यालय में ऑडिशन देने आ सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों की सूची कल 29 अप्रैल की शाम 5 बजे जारी की जाएगी। और 1 मई से सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए 9424594903 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
फ़िल्म और टीवी के अभिनेता कर रहे अपील
नाट्यागंगा की इस एक्टिंग वर्कशॉप से जुड़ने के लिए फ़िल्म और टेलीविजन के सुप्रसिद्ध कलाकार अपील कर रहे हैं। जिसमें फ़िल्म अभिनेता गोविंद नामदेव, दरोग़ा हप्पू सिंग यानी योगेश त्रिपाठी, जूनियर देवानंद, टीवी कलाकार पंकज सोनी शामिल हैं। इसके साथ छिन्दवाड़ा के प्रभावशाली व्यक्तित्व मनोज सोनी, अवधेश तिवारी, राजकुमार चौहान, लक्ष्मीचंद सर भी लोगों से इस वर्कशॉप से जुड़ने की अपील कर रहे है ।
KBP NEWS.IN
…संजय औरंगाबादकर