छिंदवाड़ा जनसंपर्क विभाग के रीड की हड्डी कहलाने वाले सहायक जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश सोनवंसी जी को सेवानिर्वत्ति पर जनसंपर्क विभाग और पत्रकार संगठन ने भावभीनी विदाई दी… बीते दिन जनसंपर्क अधिकारी नीलू सोनी और समस्त स्टाफ द्वारा सम्मान और विदाई समारोह आयोजित किया गया, तो वहीं आज पत्रकार संगठन द्वारा प्रेस क्लब भवन में समारोह आयोजित कर साल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मान किया गया। अवसर पर श्रीमती सोनवंसी, जनसंपर्क अधिकारी सुश्री नीलू सोनी, वरिष्ट पत्रकार गोविंद चौरसिया, आर एस वर्मा, राकेश प्रजापति, शरद पाठक, अनिल जंघेला, महेंद्र राय, आनंद सूर्यवंशी, आनंद वारे, तौफिक मिस्किनी, सचिन चौरसिया, राम ठाकुर, गोपी ठाकुर, अविनाश सिंह, प्रवीण काटकर, नागेंद्र शक्रवार सहित अन्य पत्रकार और प्रेस फोटोग्राफर मौजूद रहे…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी ओ.पी. सोनवंशी मंगलवार को 38 वर्ष की शासकीय सेवा उपरांत अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। श्री सोनवंशी ने 26 जुलाई 1986 को जनसंपर्क विभाग में शासकीय सेवा ज्वाइन की थी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री सोनवंशी का शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया और स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। उन्होंने शासकीय दायित्व से मुक्त होने के बाद भी निरंतर सक्रिय रहकर परिवार और समाज के लिए योगदान देने के भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही श्री सोनवंशी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला सोनवंशी और परिजन भी मौजूद थे।

         उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी ने श्री सोनवंशी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सोनवंशी जिला जनसंपर्क कार्यालय के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी शासकीय सेवक हैं। उनके द्वारा शासकीय सेवा के दौरान हमेशा पूर्ण निष्ठा के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन किया गया है। उनकी अनुपस्थिति प्रतिदिन खलेगी। श्री सोनवंशी शासकीय सेवक होने के साथ ही एक प्रसिद्ध और सम्मान प्राप्त साहित्यकार भी हैं, जो जनसंपर्क विभाग के लिए गौरव को बात है। उप संचालक सुश्री सोनी ने सेवानिवृति के बाद श्री सोनवंशी को साहित्य के क्षेत्र में अपना और योगदान देने एवं उनके स्वथ्य व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं। विदाई के इस भावुक अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए और हर तरह के सहयोग के लिए श्री सोनवंशी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री सोनवंशी ने भी शासकीय सेवा के दौरान के अपने अनुभव साझा किए और सुखद अनुभूति का स्मरण किया। कार्यक्रम में श्री सोनवंशी के परिजन सहित सुश्री भागरती कंगाली, सर्व श्री अशोक मर्रापे, भूपेंद्र ठाकुर, नीलेश तुमराम, अमित कवरेती, अनूप कोचे, ब्रजेश तुमराम, राजेंद्र मालवी भी उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    18 + 19 =