स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – जिला कायस्थ सभा के द्वारा 14 मई को भगवान चित्रगुप्त जी महाराज का अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। छोटा तालाब स्थित चित्रगुप्त मंदिर में पूजन अर्चन के साथ विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
जिला कायस्थ सभा ने इस आयोजन को लेकर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। एक दिवसीय आयोजन में मंगलवार सुबह 9 बजे से भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन, अभिषेक होगा। दोपहर 3 बजे से युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। शाम 6:30 बजे से वैवाहिक वर्षगांठ के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके कायस्थ दंपतियों का सम्मान होगा। शाम 7:30 बजे पूजन व आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। रात 8:00 बजे से सामाजिक भोज होगा। इस आयोजन में छिंदवाड़ा जिले भर के पदाधिकारी व सदस्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके दंपत्ति होंगे सम्मानित चित्रगुप्त महाराज के प्रकटोत्सव आयोजन के दौरान के समाज जिले के ऐसे दंपतियों को भी सम्मानित करेगा जो की वैवाहिक जीवन के 50 पूर्ण कर चुके हैं समाज की ओर से इन्हें भेंट भी प्रदान की जाएगी।
युवक- युवती परिचय सम्मेलन में कई प्रदेश के परिवार होंगे शामिल चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेश के भी सामाजिक बंधु व युवक- युवतियां शामिल होंगे। इसके लिए संबंधित परिवारों ने रजिस्ट्रेशन भी ककरा लिया है।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823