स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – 6 मई को आईसीएस बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें छिंदवाड़ा की बेटी मंजिष्ठा राय ने 98.75% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया।
मंजिष्ठा मूलतःछिंदवाड़ा जिले की चौरई तहसील के ग्राम तुमडा के निवासी शिवप्रसाद राय की पोती तथा मनीष राय एवं मंजुला मिश्रा की बेटी है । मंजिष्ठा के माता पिता दोनो ही पुलिस अधिकारी हैं, पिता वर्तमान में भारतीय दूतावास बैंकाक थाईलैंड में तथा मां पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ हैं।
भोपाल के बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल से ह्यूमैनिटीज की छात्रा मंजिष्ठा ने CLAT 2024 (कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट) में भी उच्च स्थान प्राप्त करते हुए देश के सबसे प्रतिष्ठित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी NLSIU बेंगलुरु में एडमिशन पाने में सफलता अर्जित की है।
मंजिष्ठा ने अपनी इस दोहरी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , स्कूल तथा मित्रों को दिया है।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823