स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – भाजपा ने पूरे मध्यप्रदेश में कमल खिलाया है साथ ही प्रदेश की सबसे हॉट सीट पर भी आजादी के बाद दूसरी बार जीत दर्ज किया है। ये वो सीट है जिसमे मोदी की आंधी का भी फर्क नहीं पड़ा था, कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाली छिंदवाड़ा सीट से भाजपा ने लंबी जीत दर्ज कराई है। एक लाख के ऊपर भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू विजयी घोषित हुए हैं और कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ चुनाव हार गए हैं। अब आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा की… छिंदवाड़ा सीट जीतने के लिए पूरी भाजपा ने एडी चोटी का जोर लगाया और पूरे दम के साथ चुनाव लड़कर कामयाबी हासिल की… जिसके बाद आज कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे हैं और अब हार के साथ साथ, लंबी लीड की हार का मंथन किया जायेगा…
कमलनाथ अपने दौरे पर विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा पहुंचे। वे नागपुर रोड स्थित निजी होटल में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान समस्त विधायक, प्रभारी, पर्यवेक्षक, क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक लेंगे। कमलनाथ ने एयर स्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा की, जहां सवाल पूछा गया कि पिछले दिनों मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे, बिजली गिरने के करण स्क्रीन पर फाल्ट आया, जिसपर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि- वो बात छोड़िए, वो बात का अब कोई मतलब नहीं। और उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के द्वारा जो फैसला लिया गया है मैं उसे स्वीकार करता हूं और आगे कहा कि मेरी अगले 5 साल वैसी ही भूमिका रहेगी जैसे पहले थी। उन्होंने अबकी बार 4 सौ पार वाले मोदी के नारे पर भी चुटकी ली, साथ ही इंडिया एलायंस के द्वारा सरकार बनाने पर भी बात रखी।
गौरतलब हो कि 26 साल के बाद छिंदवाड़ा में कमल की वापसी हुई है, इसके पहले वरिष्ठ भाजपा नेता सुन्दर लाल पटवा ने छिंदवाड़ा में जीत दर्ज कराई थी और अब 2024 में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत के साथ बड़े अंतराल से नकुलनाथ को चुनाव हराया है। इसी को लेकर छिंदवाड़ा में आज निजी होटल में बैठक बुलाई गई है। इसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी और कई बड़े फैसले भी हो सकते हैं।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823