कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई नाना पर हत्या का प्रयास के दो व बवाल करने के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इस पर पिछले दिनों पुलिस ने नोटिस दिया था. नाना का पहला अपराध 2012 में दर्ज है तो वहीं अंतिम अपराध नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में मारपीट करने का है. उक्त तमाम मामलों को लेकर पुलिस द्वारा उन पर जिलाबदर (तड़ीपार) की कार्रवाई की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है….

स्टेट डेस्क – लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अपने ही पार्टी के निशाने पर हैं. पहले से ही मुश्किल में चल रहे पटवारी पर अब एक और गाज गिर सकती है, वह है उनके छोटे भाई नाना उर्फ कुलभूषण के जिलाबदर कार्रवाई की.

कमिशनर कोर्ट में मामला पेश…

जीतू के छोटे भाई नाना उर्फ कुलभूषण पटवारी को जिलाबदर यानी तड़ीपार करने का केस पुलिस कमिशनर राकेश गुप्ता की कोर्ट में लग चुका है. नाना को नोटिस मिल गया है, जिस पर उनके वकीलों ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा. जिसे स्वीकार कर लिया गया…

कई केस है नाना पर

नाना पर हत्या का प्रयास के दो व बवाल करने के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इस पर पिछले दिनों पुलिस ने नोटिस दिया था. नाना का पहला अपराध 2012 में दर्ज है तो वहीं अंतिम अपराध नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में मारपीट करने का है. छह मुकदमे बवाल के हैं. शासकीय कार्य में बाधा, छेड़छाड़ के अलावा हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज हैं. दो मुकदमे एससी-एसटी के तहत हैं…

विस चुनाव में हुआ था विवाद

विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान तेजाजी नगर चौराहे पर बीजेपी के पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र चौहान का विवाद नाना पटवारी और उनके समर्थकों के साथ हुआ. इसके बाद जमकर मारपीट हुई और विवाद हुआ. दोनों ओर से समर्थक भवंरकुआं थाने पर जमा हो गए.

भाईयों की हुई थी गिरफ्तारी…

विधानसभा चुनाव के दौरान 2017 के किसान आंदोलन के केस में वारंटी नाना को गिरफ्तार किया था. वहीं उनके एक और भाई भरत को भी इसी मामले में आरोपी व वारंटी होने के चलते गिरफ्तार किया गया था. बाद में दो दिन में कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

KBP NEWS.IN
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eight + nineteen =