छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों माफियाओं और गुंडागर्दी की वारदातों के चलते आज रेत तस्करी से जुड़े एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, तो वहीं मृतक युवक के शरीर के घाव और मामले से जुड़ी अन्य संदिग्ध पृष्टभूमि को देखते परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए परासिया थाना अंतर्गत रावनवाडा पुलिस चौकी में घंटो प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने कुछ रसूखदारों और माफियाओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन इन वारदातों ने जिले में यह चर्चा आम कर दी है कि छिंदवाड़ा में रेत माफियाओं का खूनी खेल सरेआम चल रहा है..! और सिस्टम फेल हो गया है…?
स्टेट डेस्क – दरअसल परासिया (CHHINDWARA) के शिवपुरी में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने रावनवाड़ा थाने के बाहर लगभग 4 घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है , पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया है फिलहाल मृतक युवक का शव छिंदवाड़ा के मर्चुरी में है। पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।
दरअसल शिवपुरी के नागद्वार चौक में रहने वाले समीर खान पिता समीम खान (25) शिवपुरी की लोहांगी रेत खदान से एक रेत माफिया के अंडर में रेत परिवहन का काम करता था, बीती रात भी वह रेत निकालने के लिए लोहांगी खदान गया था, बाद में परिजनों को फोन आता है कि जिला अस्पताल में समीर की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जिन युवाओं ने समीर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए थे उनका कहना था कि उसका एक्सीडेंट हो गया..? जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का सीधा आरोप है कि जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तो उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई। परिजनों ने बताया कि जिस तरह से युवक के चेहरे, पीठ और शरीर पर निशान है, उसे देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
लोहांगी में अवैध रूप से चल रही थी रेत खदान, अवैध रेत तस्करी ने ले ली युवक की जान….
बताया जा रहा है लोहांगी की जिस रेत खदान से रेत माफिया के द्वारे निकाली जा रही है और पूरी तरह से अवैध है। नेताओं के इशारे पर अधिकारियों से सांठगांठ कर यहां पर रातों रात 25. ट्रैक्टरों के द्वारा रेत निकाली जाती थी। इसी रेत परिवहन के काम में समीर भी लगा हुआ था। अचानक समीर की संदिग्ध अवस्था में जिस तरह से मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि अवैध रेत तस्करी ने उनके बेटे की जान ले ली। फिलहाल प्रशासन के ऊपर भी इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं।
नेता के इशारे पर तस्करी…
लोगों का कहना है कि लोहांगी में अवैध रूप से रेत खदान चलायी जा रही है जिसमें रोजाना रात में रात रेत तस्करी का काम होता है। ऐसे में एक युवक ने आज अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि झुर्रे के किसी कथित नेता के द्वारा किसी बड़े नेता के इशारे पर रेत तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था जिस पर भी मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है।
2 युवकों को पुलिस ने किया राउंडअप….
रावन वाडा पुलिस ने इस मामले में शिवपुरी निवासी दो युवकों को राउंडअप किया है। बताया जा रहा है कि शिवपुरा एक रेत माफिया जिसके अंडर में समीर काम करता था उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल झुर्रे के जिस कथित रेत माफिया के द्वारा इस रेत खदान को चलाया जा रहा था उस पर भी परिजनों ने आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस मामले में जल्द ही खुलासा होगा।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823