स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर में आग लगने वाली घटना लगातार बढ़ रही थी । छिंदवाड़ा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मटेकड़ी चौकी क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने तीन घरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस को पहले यह सामान्य आगजनी लग रही थी लेकिन जांच में सामने आया कि सातिर अपराधी सूने आवासों में सेंधमारी कर साक्ष मिटाने की मंशा से आग लगाकर फरार हो जाता था। आपको बता दे कि कुंडीपुरा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चोरों को दबोच लिया गया है।
आपको बता दे कि आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। वह जो घर सूने होते थे उसमें ताला तोड़कर चोरी करता था और सबूत ना मिले इस कारण अपने साथ एक प्लास्टिक की बोतल में मिट्टी का तेल व लाइटर लेकर चलता था। जिस घर में चोरी करता था मिट्टी का तेल चिड़कर लाइटर से आग लगा देता था। तीनों घटनाओं को चोरी कर आग लगाना स्वीकार किया गया है। तीनों घटनाओं में पुलिस को कुल मासरुका में सोने के कुल वजन 4 तोला 3 ग्राम का मशरूका बरामद हुआ है जिसकी कीमत ₹315000 और चांदी की वजन 650 ग्राम कुल कीमत 55000 बताई जा रही है इसकी जानकारी आज कंट्रोल रूम में एसपी मनीष खत्री के द्वारा दी गई।
KBP NEWS.IN
…जीशान शेख़