सिवनी गौवंश हत्याकांड मामले में सीएम डॉ.मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने एक ट्वीट शेयर करते हुए बताया कि मामले में सिवनी जिला कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड मामले में जिला कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया गया है और इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए टीम गठित की गई है…
स्टेट डेस्क – सिवनी गौवंश हत्याकांड मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए सिवनी कलेक्टर और SP को हटा दिया है..घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। देर शाम दिए गए आदेश के तहत रीवा नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन को कलेक्टर बनाया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करते हुए लिखा कि “सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड मामले में जिला कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया गया है। सीएम ने कहा कि घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है…।”
आपको बता दें रीवा नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन को सिवनी का नया कलेक्टर बनाया गया है। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी के साथ सिवनी भेजा जा रहा है। आपको बता दें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार इस मामले पर नज़र रखे हुए हैं। हरएक अपडेट की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823