स्टेट डेस्क – सिवनी गोवंश हत्या के मामले में प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीजी (CID) पवन श्रीवास्तव व उनकी टीम को जाँच का जिम्मा सौंपा गया है, यह टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। मामले में चार गिरफ्तारी की गई है, जिसमे रामदास, शादाब, संतोष और वाहिद को न्यायालय में पेश किया गया है। जिसमे शादाब और वाहिद एनएसए के तहत कार्रवाई कर रिमांड लिया गया है वहीं अन्य दो आरोपित संतोष और रामदास को जेल भेजा गया है। यहां आरोपितों का जुलूस भी निकाला गया था।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने एक्स व फेसबुक पेज पर संदेश देते हुए लिखा है कि गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बदर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मामले से जुड़े सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर दो आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। तो वहीं अन्य दो को जेल भेजा गया है।
आरोपितों का निकाला जुलूस, दो के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई…
आरोपियों का लखनादौन बस स्टैंड से न्यायालय तक जुलूस निकाला गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने
दो अन्य आरोपितों संतोष व रामदास को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शादाब व वाहिद को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। वहीं जबलपुर जोन के आइजी अनिल कुशवाहा ने शनिवार को घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एडिशनल डीजी (CID) पवन श्रीवास्तव व उनकी टीम जांच करेगी। आपको बता दें यह टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और विभिन्न मुद्दों पर जांच शुरू कर दी गई है।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823