स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – ग्राम पंचायत में काम करने वाले कर्मचारियों ने दशहरा मैदान में धरना देकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्यूनतम वेतन दिए जाने की मांग की। ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजू कुडापे की अध्यक्षता में दिए गए धरने में मुख्य अतिथि के रूप में आउटसोर्स, अस्थाई, अंशकालीन, ग्राम पंचायत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा उपस्थित रहे। धरने के बाद रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया और 15 दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज कर 15 जुलाई से अनशन शुरू करेंगे।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन तय किया जाता है, वर्तमान में 11800 न्यूनतम वेतन है, जो हर काम करने वाले कामगार कर्मचारी को मिलना चाहिए। यह दिलाना सरकार और अधिकारियों की जिम्मेदारी है लेकिन मप्र में खुद सरकार अपने ही कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं दे रही। ग्राम पंचायतों में कार्यरत चौकीदार, पंप आपरेटर, भृत्य, कंप्यूटर आपरेटरों से 2-3 हजार रूपए में काम करा रही है, जो अपराध है और यह अपराध खुद सरकार, अधिकारी मिलकर कर रहे हैं। शर्मा ने कहा हम लोगों को मिलकर न्यूनतम वेतन के संघर्ष को विकसित करना होगा, इसके लिए जरूरी है संघर्ष करना। शर्मा ने कहा कि 15 जुलाई से अनशन करने का निर्णय करना बताता है कि आप लोग अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार हैं, हम अनशन का समर्थन करते हैं और खुद आपके साथ अनशन पर बैठेंगे।
शर्मा ने कहा कि मप्र सरकार ने 20 साल से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां नहीं निकाली, जिस कारण लाखों कर्मचारी आउटसोर्स, अस्थाई जैसी नौकरी 2-5 हजार रूपए में करने को मजबूर है यदि सरकार ने चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां की होती तो आप सभी सरकारी कर्मचारी होते, सरकार ने आप लोगों से सरकारी कर्मचारी कहलाने का अधिकार छीना है। शर्मा ने कहा कि जो सरकार चपरासी, चौकीदार की नौकरी नहीं दे सकती उसे सरकार कहलाने का भी कोई अधिकार नहीं है, इसलिए अब आप लोगों को आर पार का संघर्ष करना ही होगा, 15 जुलाई के अनशन को ऐतिहासिक बनाना आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है, जिसकी तैयारियां आज से ही शुरू कर दें। धरना प्रदर्शन में राजू कुडापे जिला अध्यक्ष, संतोष उईके उपाध्यक्ष, नामी विश्वकर्मा सचिव, हरिपाल पंद्राम, रामदास यादव, मोरेश्वर इवनाती सौंसर, मनोज घोडसे मोहखेड, अर्जुन इंगवे, योगेश देशमुख पाण्डुर्ना, जयकुमार डेहरिया सहित बडी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823