*सांसद स्वेच्छानुदान का चैक हितग्राही को मिला था*

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – राज्यसभा सांसद डा. एल. मुरुगन (राज्य मंत्री सूचना एवं प्रसारण) की अनुसंशा पर जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग जिला छिन्दवाडा के पत्र क्रमांक 4069 दिनांक 15/03/2024 के परिपालन में गरीब विधवा बेसहारा महिला श्रीमती मंजू पति स्व. श्री नरसिंह यदुवंशी को पांच हजार रुपए का चैक क्रमांक 583145  दिनांक 07/06/2024 को जारी किया गया था जिसे नवनिर्वाचित सांसद  विवेक बंटी साहू द्वारा दिनांक 19 जून 2024 को हितग्राही को प्रदान किया गया था। जो की बैंक द्वारा वापस कर दिया गया है…

हितग्राही श्रीमती मंजू यदुवंशी ने तत्काल उसे अपने एक्सिस बैंक के बचत खाते में जमा कर दिया था। एक्सिस बैंक ने उसे क्लियर करने बैंक आफ बड़ौदा भेजा, बैक आफ बड़ौदा के अधिकारियों ने आपत्ति क्रमांक 70 लगाकर चैक हितग्राही को वापस कर दिया, जबकि आर बी आई के 2021 के निर्देश अनुसार पांच लाख से अधिक राशि के चैक जारी करने पर चैक जारी करने वाले को बैंक को इसकी सूचना भी देना जरूरी किया गया है इसलिए यहां यह स्थिति भी नही है।
        चैक वापस होने का वास्तविक कारण विधवा महिला को कोई नही बता पा रहा है। इसलिए इसकी शिकायत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहंगडाले से की तथा शिकायत की कापी नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू को तथा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से किया , कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तत्काल भुगतान करवाने एवम् कार्यवाही करने का आश्वासन दिए ।
        शिकायत कर्ता श्री झांझरी ने बताया कि बैंको द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है जिस कारण हितग्राही परेशान हो रहे हैं। इसलिए कार्यवाही आवश्यक है ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही अन्य कोई न कर सके।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × three =