स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- किसी भी शासकीय सेवक के सेवा निवृत होने के बाद यह पता चलता है कि उनके जाने के बाद विभाग को क्या छती हुई और समाज को उनसे क्या हासिल होगा…! सेवा निवृत्ति के बाद उनका अनुभव समाज को क्या देगा…? निश्चित ही एक अच्छे सरकारी सेवक का रिटायर होना विभाग के लिए बड़ी छती है, लेकिन समाज के युवकों और छात्रों को एक अनुभवी शिक्षक जरूर मिल जाता है।

जी हां, ऐसी ही छती इन दिनों छिंदवाड़ा एसएएफ बटालियन को हुई है, लेकिन इसके साथ ही युवाओं को एक भारी अनुभवी शिक्षक भी मिल गया है। हम बात कर रहे हैं एसएएफ बटालियन छिंदवाड़ा के सहायक उप निरीक्षक जावेद खान की… जावेद खान बीते दिनों रिटायर हो चुके हैं। श्री खान का मंच संचालन किसी से छिपा नहीं है। अतुलनीय शब्दों के बगीचे के बागवान श्री खान का मंच संचालन महफिल को एकाग्रता की माला में पिरो कर रखने का काम करता था। गज़ल और शेरों शायरी से मंच संचालन कर शमा बांधना इनके लिए चुटकी बजाने जैसा था। एसएएफ बटालियन के कार्यक्रम हों या फिर खेल मैदान, जावेद खान सबकी पहली पसंद हुआ करते थे। शानदार फुटबॉल खिलाड़ी और अनुभवी कोच के रूप में इनका बड़ा योगदान रहा है। अल इंडिया पुलिस गेम सहित नेशनल, स्टेट एवम जिला स्तरीय टूर्नामेंट में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

निश्चित रूप से अब श्री खान अपने अनुभव से छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों को तरासने का काम करेंगे, जिसका लाभ खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा, भविष्य में यहां से अच्छे खिलाड़ी निकलकर आएंगे। बहरहाल इनकी सेवा निवृत्ति पर कमांडेंट रामजी श्रीवास्तव ने सम्मानित कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आपको बता दें गत 01 जुलाई को सेनानी रामजी श्रीवास्तव (भा. पु. से.) द्वारा सेवा निवृत हो रहे उप निरी. ज्ञानचंद सलामे, स उ नि जावेद खान, भानशाह इवनाती, अनिल कुमार पाठक एवं हरिश्चन्द्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित शॉल, श्रीफल एवं प्रशंस्ती पत्र प्रदान कर ससम्मान विदाई दी गई।

इस दौरान उप सेनानी पी. एल. परतेती, सहायक सेनानी विनेश कुमार बघेल, श्रीमति भारती जाट , निरी. जितेन्द्र राठौर, सिरपत मर्सकोले, अनिल राय, संतोष उइके, पर्वत सिंह कंगाली, सचिन बट्टे, भूपेंद्र देवान, सूबे मेजर दिलीप सूर्यवंशी , उप निरी शकील अहमद, मु.लि. श्रीमती गुंजन मालवी एवं बटा मेजर सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    4 × four =