स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया गया। विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के 98 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया था, जिनमें 85 वर्ष से अधिक के 59 और 39 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में 01 और 02 जुलाई को होम वोटिंग कराने का कार्य किया गया ।
विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में घर पर मतदान कराने के लिए 7 मतदान दलों का गठन किया गया, जिन्होंने ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान कार्य कराया। होम वोटिंग के दोनों दिवसों को मिलाकर 98 मतदाताओं में से 97 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया। ग्राम कोडरा की 01 वयोवृद्घ महिला मतदाता की 29 जून 2024 को मृत्यु हो जाने के कारण उनका मतदान नहीं हो सका।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823