अमरवाड़ा के तेदनी गांव का मामला

डॉक्टरों की टीम ने गांव का निरीक्षण किया,लोगों को दी दवाइयां

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा-छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम तेदनी गांव में लगभग 30 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। बुखार और जुखाम होने के कारण पैरों में जकड़न हो रही है ऐसे लगभग 15 से 20 परिवार है जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि मेडिकल टीम को सूचना मिलते ही मेडिकल टीम गांव पहुंची और स्थिति की पूरी जांच पड़ताल की गई। गांव के लोग बीमार है कुछ मरीजों का मलेरिया चेक किया तो नेगेटिव निकला है। डाक्टर की टीम गांव में जांच शुरू कर रही हैं मीडिया से चर्चा करते हुए ग्रामीण बृजेश यादव ने बताया कि 10 से 15 मिनट में ही बीमार हो रहे हैं चलने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है पैर में जकड़न आ रही है जिससे चलने में परेशानी हो रही है।

इस गांव में लगभग 25 से 30 लोग बीमार हैं लगभग 4 से 5 दिनों से ऐसे हालात बने हुए हैं अगर एक घर में एक बीमार है तो सभी लोग बीमार हो जा रहे हैं,

डॉ भरत उसरेठ ने बताया गांव के कुछ लोग बीमार होने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही गांव में मेडिकल टीम के साथ निरीक्षण किया तो कुछ लोगों को फीवर जॉइंट में तकलीफ सामने आई है। कुछ लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है लेकिन नेगेटिव रिपोर्ट आई है ग्रामीणों को दवाइयां दी गई हैं…

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    12 − three =