स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिले में मोती की खेती का नवाचार करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में मोती की खेती का नवाचार करने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, डीन एवं सह संचालक उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.आर.सी.शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र छिंदवाड़ा के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.ध्रुव श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं जिला प्रबंधक, ग्रामीण आजीविका मिशन छिंदवाड़ा श्रीमती रेखा अहिरवार एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक श्रीमती चंचल भार्गव ने केन्द्र पर चलाई जा रही मोती की खेती के बारे में प्रेजेन्टेशन व वीडियो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से जानकारी दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने पीओ मनरेगा को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक विकासखंड में ऐसे तालाब का चयन करें जिसमें वर्षभर पानी की उपलब्धता रहती है और जो मोती की खेती के लिए उपयुक्त हो। साथ ही जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश दिये कि प्रत्येक विकासखंड में 2-2 स्व-सहायता समूहों का चयन कर कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव छिंदवाडा से समन्वय कर प्रशिक्षण दिलाकर मोती की खेती का नवाचार जिले में करायें। बैठक में डॉ.गौरव महाजन, डॉ.आर.के.झाडे, नितेश गुप्ता, नीलकंठ पटवारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823