उपचुनाव बूथवार रिजल्ट में 433 वोट अधिक, नोडल ने 202957 का जारी किया आंकड़ा…

स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – बीती 10 जुलाई को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में उपचुनाव के तहत मतदान संपन्न हुआ था और आज मतगणना चल रही है। इसी बीच मतदान के प्रतिशत पर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल यहां बूथवार रिजल्ट और नोडल अधिकारी के आंकड़ों में 433 वोटो का फर्क सामने आया है, जो की चौंकाने वाला है..!

बीते महीने से अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव सियासी अखाड़ा बना रहा। जहां भाजपा एवं काग्रेस के दिग्गज नेताओं ने यह सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी। साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। 10 जुलाई को सभी राजनैतिक दलों ने अधिक वोटिंग के लिए पूरे प्रयास किए, लेकिन पिछली बार की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत वोटिंग कम हुई। उपचुनाव में कुल 78.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यहां तक तो सब सही कहा जा सकता था, लेकिन मतदान के बाद उपचुनाव के नोडल अधिकारी द्वारा मतों की संख्या के साथ जो मतदान प्रतिशत की सत्यापित जानकारी प्रदान की। उसमें एवं रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी की गई सूची में 433 वोटों के अंतर ने हैरत में डाल दिया। इस बारे में जब बूथवार वोटों की संख्या का मिलान किया गया तो रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल 203390 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि नोडल अधिकारी द्वारा जो मतदान प्रतिशत संबंधी जानकारी सर्टिफाईड कर साझा की थी, उसके तहत अमरवाड़ा में कुल 202957 वोट डाले गए थे। इस संबंध में जब रिटर्निग आफिसर से चर्चा की गई, तो उनका कहना था, कि नोडल अधिकारी ने बीएलओ से मोबाईल के माध्यम से जानकारी एकत्रित की थी, जबकि हमारे द्वारा ईवीएम मशीन आने पर आंकड़े पूछकर मिलान किया गया, तब सही मतों की संख्या सामने आ सकी।

इनका कहना है
नोडल अधिकारी द्वारा मतदान संपन्न होने पर बीएलओ से टेलीफोनिक आंकड़ा पूछकर जानकारी एकत्रित की गई थी। हमारे द्वारा ईवीएम मशीन आने के उपरांत पूरी एक्सल शीट बूथवार तैयार की गई है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल 203390 वोट डाले गए हैं। श्री धुर्वे रिटर्निंग आफिसर, अमरवाड़ा

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twenty + fourteen =