भाजपा के कमलेश शाह 3252 वोट से चुनाव जीत गए हैं विधानसभा उपचुनाव अमरवाड़ा सीट की मतगणना की प्रक्रिया पीजी कॉलेज में सम्पन्न हुई…

स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ, जबकि ई.वी.एम.मशीनों से मतगणना का कार्य प्रातः 8.30 बजे से शुरू हुआ। सुबह 6 बजे रिटर्निंग ऑफिसर, प्रेक्षकों, अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोले गए।

16 वे राउंड के बाद कांग्रेस 2829 वोट से आगे चल रही थी

15 वे राउंड के बाद कांग्रेस के 4014 वोट से आगे रहने की घोषणा

14 वे राउंड के बाद कांग्रेस करीब 2961 वोट से आगे चल रही है यह बीजेपी ने थोड़ी बढ़त हासिल किया था

13 वे राउंड के बाद कांग्रेस करीब 5188 वोट से आगे चल रही है यह बीजेपी ने थोड़ी बढ़त हासिल किया है

12 वे राउंड के बाद कांग्रेस करीब 7500 वोट से आगे चल रही है

11 वे राउंड के बाद कांग्रेस के 6675 वोट से आगे रहने की घोषणा

10 वे राउंड के बाद कांग्रेस करीब 6000 वोट से आगे चल रही है

9 राउंड के बाद कांग्रेस करीब 3797 वोट से आगे चल रही है कांग्रेस को थोड़ी बढ़त हासिल किया है

8 राउंड के बाद कांग्रेस करीब 2930 वोट से आगे रही। सातवां राउंड की मतगणना में लगभग 4500 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा आगे रहे। छटवां राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शा 4010 मतों से आगे हुए। पांचवां राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शा 924 मतों से आगे हुए थे चौथे राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शा को कुछ बढ़त मिली, फिर भी चौथे राउंड की गणना में कमलेश शाह 2224 मतों से आगे चल रहे थे।

4496भाजपा 1राउंड
2589 कांग्रेस
1432 गोंडवाना


4230 भाजपा 2राउंड
3198 कांग्रेस
2596 गोंडवाना


4936 भाजपा 3राउंड
2854 कांग्रेस
1567 गोंडवाना


1838भाजपा 4राउंड
4677कांग्रेस
2462गोंडवाना

5राउंड 2882भाजपा 6030 कांग्रेस 1503 गोंडवाना

6राउंड 2035भाजपा 5165कांग्रेस 1271गोंडवाना

सातवे राउंड में कांग्रेस के धीरन शाह 4547मतो से आगे

7राउंड 2573भाजपा
3066कांग्रेस
2333गोंडवाना


8राउंड 5772भाजपा
4145कांग्रेस
गोंडवाना

9राउंड 3291भाजपा
4138कांग्रेस
1441गोंडवाना

जबकि तीसरे राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजा कमलेश शाह 5021 मतों से आगे चल थे। जबकि दूसरे राउंड की मतगणना में कमलेश प्रताप शाह 2731 मतों से आगे थे।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 × four =