स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के द्वारा प्रदेश और जिले के सबसे बड़े गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन के विस्तार और कार्ययोजनाओं के उत्कृष्ठ परिणामों के लिए संगठनात्मक व्यवस्था में आंशिक फेरबदल करते हुए रमेश जाखोटिया को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया। संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि रमेश जाखोटिया ने वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष रहने के दौरान सभी सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखे एवं इसी तालमेल के चलते कई नए सदस्यों ने संगठन में सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय भी हुए एवं प्रदेश मंत्री के साथ साथ प्रदेश की ओर से नवगठित पांढुर्णा जिले का प्रदेश की ओर से प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा ने बताया रमेश जाखोटिया के स्थान पर अनिल सिंघई को छिंदवाड़ा जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अनिल सिंघई पुलिस विभाग से रिटायर होकर समाजसेवा करने के उद्देश्य को लेकर संगठन में शामिल हुए। श्री सिंघई ने अपने मिलनसार स्वभाव के चलते बहुत जल्दी सदस्यों से हिलमिल गए साथ ही संगठन द्वारा समय समय पर उन्हें भी जिम्मेदारी सौंपी गई। उसका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 + 17 =