स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- जिले के कई इलाके के नदी नाले इस समय उफान पर चल रहे हैं। लेकिन फिर भी कई लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यहां एक युवक अपनी बाइक समेत बह गया। तेज बहाव में युवक बह गया लेकिन, इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई। गनीमत रही कि घटना के समय वहां पर ग्रामीण मौजूद थे। मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना के कुछ वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिये जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि जिले में शुक्रवार से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी है। जिसके चलते जनजीवन बेहाल हो गया है, 24 घंटे में अकेले तामिया विकासखंड में 4 इंच बारिश रिकार्ड की गई, जो सभी विकासखंड में सर्वाधिक है। तामिया के अलावा छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटे में 31 मिमी, मोहखेड में 68, अमरवाड़ा में 25 चौरई में 32 हर्रई में 25, बिछुआ में 50 परासिया में 64 जुन्नारदेव में 55 चांद में 46 उमरेठ में 77 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में इसी तरह से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

KBP NEWS.IN
… जीशान शेख

संपर्क:- 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one × 1 =