स्टेट डेस्क/चौरई – एडिप योजना 1981 प्रधानमंत्री से परिचालन में है,योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों को टिकाऊ,परिष्कृत,वैज्ञानिक आधार पर निर्मित, आधुनिक, मानक सहायक यंत्र एवं उपकरणों के क्रय में सहायता प्रदान करना है जिससे दिव्यांगता के प्रभावों को कम करके वे अपने शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पुनर्वास में वृद्धि कर सकें। यह बात छिंदवाड़ा के सांसद विवेक साहू ने चौरई में आयोजित दिव्यांग शिविर में व्यक्त किए। शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा, चाँद परिषद अध्यक्ष दानसिंह रघुवंशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र चौरे नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, जनपद अध्यक्ष चौरई सरोज रघुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष शेलकुमारी, जिला पंचायत सदस्य कुसुम वर्मा भी उपस्थित रहे।

विवेक बंटी साहू ने बताया कि  योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही है  दिव्यांग को समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन करने का भी अधिकार है। इस बात को लेकर उन्हें बहुत सारी संभावनाओं को बताया जिसमें दिव्यांग अपने आप को कमजोर ना समझे और समाज में सभी के बराबर से कंधे से कंधा मिलाकर चलकर रोजगार के कार्य कर सकते हैं।

चौरई जनपद में 120 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई जिसमे दिव्यांगों का दिव्यांग परसेंटेज अधिक रहा है उस स्तर को देखते हुए बैटरी वाली ट्राई साइकिल और कुछ को साधारण ट्राई साइकिल दी गई।

सरपंच सचिव की लापरवाही से कई दिव्यांग खाली हाथ लौटे…

कुछ दिव्यांग इन योजनाओं से वंचित रह गए। वे लोग सरपंच सचिव के द्वारा पूर्ण जानकारी न देने के कारण दिव्यांग योजना का लाभ नहीं उठा पाए। जिसके चलते उन्हें हताश होकर दिव्यांग शिविर से जाना पड़ा। एक दिव्यांग बच्ची की मां सांसद विवेक बंटी साहू के पास स्टेज पर पहुंच कर दिव्यांग के लिए बैटरी ट्राई साइकिल की मांग करने लगी परंतु कार्यक्रम खत्म होते-होते उसे किसी भी प्रकार की कोई भी साईकल नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक उसे ट्राई साइकिल भी नहीं मिल पाई।

जनपद पंचायत की लापरवाही…

दिव्यांग शिविर में अव्यवस्था नजर आई सुबह से आए दिव्यांग भूखे प्यासे शाम तक ट्राई साइकिल लेने के इंतजार में  बैठे रहे। तब शाम को नाश्ते का पैकेट जिसमें तीन पूरी सब्जी दी गई। ठीक उसी के विपरीत छिंदवाड़ा जनपद में सुव्यवस्थित तरीके से उन्हें भरपूर भोजन की थाली की व्यवस्था रखी गई थी। इससे यह साबित होता है कि जनपद के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई थी। आनन फानन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसको लेकर शिविर में आए लोगों के द्वारा तरह-तरह की बातें चर्चा में रही।

KBP NEWS.IN
…मनोज साहू

संपर्क :- 9425391823           

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × 4 =