स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – नागपुर की NARCAOOD संस्था द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठतम फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ. लक्ष्मीकांत गुंजीकर को फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और CTEV को ठीक करने हेतु विकसित विशेष उपकरण और नवीन तकनीक एवं महत्वपूर्ण शोध के लिए SCROLL OF HONOUR अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, डॉ. गुंजीकर ने फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए 12 अविष्कारों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के पैरों में जन्मजात टेढ़ापन (CTEV) को बिना किसी ऑपरेशन के पूर्णतः ठीक करने के लिए विकसित किए गए विशेष उपकरण और नवीन तकनीक की जानकारी साझा की।

डॉ. गुंजीकर का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उनके कार्यों ने न केवल मरीजों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं।

इस सम्मान समारोह में NARCAOOD के अध्यक्ष डॉ. देशपांडे , संचालक डॉ. मोड़क, सचिव डॉ. पैठणकर समेत अन्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने भी भाग लिया और डॉ. गुंजीकर के कार्यों की सराहना की।
यह पुरस्कार उनके समर्पण और मेहनत का एक महत्वपूर्ण प्रमाण है।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one × one =