शासकीय एम.एल.बी.स्कूल छिंदवाड़ा की छात्रा हैं कु.सृष्टि
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले की होनहार छात्रा कु. सृष्टि चौरसिया ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित सुपर 100 परीक्षा में चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। छिंदवाड़ा शहर के रॉयल चौक चौरसिया मोहल्ला निवासी सामान्य परिवार में पली बढ़ी छात्रा कु. सृष्टि ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सुपर 100 परीक्षा उत्तीर्ण की है। कु. सृष्टि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। कु.सृष्टि , मनोज और श्रीमती निशा चौरसिया की सुपुत्री हैं। कु. सृष्टि की इस उपलब्धि पर उनके घर – परिवार में खुशी का माहौल है और जिला भी गौरवान्वित है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल ने भी कु.सृष्टि को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को मध्यप्रदेश के टॉप मोस्ट मॉडल स्कूलों में अध्ययन का अवसर प्राप्त होता है, जहां उन्हें जे.ई.ई. और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर प्राप्त होते हैं । इस परीक्षा में शा.एमएलबी स्कूल की छात्रा कु.सृष्टि चौरसिया ने अपना स्थान अर्जित कर मध्यप्रदेश के टॉप मोस्ट स्कूलों में प्रवेश प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। अब छात्रा कु.सृष्टि चौरसिया नीट की तैयारी करते हुए शासकीय खर्चे से कक्षा 11वीं और 12वीं का अध्ययन कर पाएगी। इस सफलता का श्रेय सृष्टि ने अपने माता-पिता के साथ ही संस्था की कक्षा शिक्षक सामाजिक विज्ञान विषय की श्रीमती संजू रानी मेहरा, अंग्रेजी विषयक के शिक्षक विनोद ग्यास, विज्ञान विषय की सुश्री पूर्णा इंदौरकर, गणित सुश्री कल्पना कामडे, हिंदी सुश्री शशिकला सूर्यवंशी, संस्कृत सुश्री लीला सोनवंशी, प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव रसायन शास्त्र को दिया है। इसके साथ ही गुरुजनों के मार्गदर्शन के चलते ही यह सब कुछ संभव हो पाया ऐसा छात्रा कु.सृष्टि का कहना है। कु.सृष्टि की उपलब्धि जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों और विशेष सभी बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823