स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- प्रदेश की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मनाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की लाडली बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों के साथ ही छिंदवाड़ा जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन उत्सव और आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 02 बजे से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शास.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के हॉल में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की थीम “रक्षाबंधन और सावन उत्सव” पर केन्द्रित है। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। इसमें सहभागियों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी और लाडली बहनों द्वारा उद्बोधन भी दिया जायेगा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने छिंदवाड़ा शहर एवं आस पास की सभी लाडली बहनों और स्व सहायता समूह की महिलाओं से जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। साथ ही जिले भर में आयोजित कार्यक्रमों में भी लाडली बहनों को ससम्मान आमंत्रित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823