जिला स्तरीय कार्यक्रम सांसद के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा में हुआ आयोजित

जिले के 01 लाख हितग्राहियों को मिली 8 करोड़ रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मिलीं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 15 वीं मासिक सहायता राशि 1250 रूपये की राशि अंतरित की। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि मिलाकर कुल 1897 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की 3 लाख 99 हजार लाडली बहनों के खाते में 1250 और 250 रुपए को मिलाकर कुल 57 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है। साथ ही जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 01 लाख हितग्राहियों को मिली 8 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई।

  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों के साथ ही छिंदवाड़ा जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन उत्सव और आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शास.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के हॉल में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की थीम "रक्षाबंधन और सावन उत्सव" पर केन्द्रित थी।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    13 − 1 =