स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों ने सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू को तिलक लगाकर हाथ से बनी हुई खूबसूरत बड़ी राखी भेंट की। साथ ही कलेक्टर सहित अन्य मंचासीन अतिथियों को भी लाडली बहनों ने तिलक लगाकर राखी बांधी। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने कहा कि जिले की बहनों के आशीर्वाद से ही मुझे यहां तक पहुंचने का अवसर मिला है। हर एक बहन की राखी मेरी भावना से जुड़ी है। मैं जिले की हर एक बहन को विश्वास दिलाता हूं कि राखी का फर्ज निभाऊंगा । मेरा संकल्प है कि जब तक जिले और बहनों की सभी समस्याएं दूर नहीं कर लेता, शांत नहीं बैठूंगा। उन्होंने जिले की सभी लाडली बहनों की ओर से आज मिली खुशियों और लगातार बहनों के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
महापौर श्री अहके ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुवात की थी और मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इसे जारी रखा है। मुख्यमंत्री का वादा है कि कोई भी जन हितैषी योजना बंद नहीं की जायेगी। जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं के मान, सम्मान, आर्थिक सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए लगातार काम कर रही हैं।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823