स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री की उपस्थिति में छिंदवाड़ा के ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय में यातायात जागरूकता एवं यातायात कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश छिंदवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं वाहनों का बीमा आवश्यक रूप से कराना चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री खत्री द्वारा बताया गया कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिये ब्लेक स्पॉट को चिन्हित करना, अत्यधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करना एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराना प्रमुख है। शिविर में उप पुलिस अधीक्षक यातायात आर.पी.चौबे द्वारा प्रोजेक्टर पर चलचित्र के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए, जिसमें हेलमेट का उपयोग करना, सीटबेल्ट लगाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, तेज गति से वाहन न चलाना आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम में यातायात पुलिस के द्वारा न्यायिक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण को यातायात कार्ड वितरित किये गये तथा यातायात कार्ड बनाए जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा किये गये। कार्यक्रम में कुल 30 यातायात कार्ड वितरित किये गये।
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय छिंदवाड़ा सुशील कुमार, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेमपालसिंह ठाकुर, जिला न्यायाधीशगण श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवमोहर सिंह, मेहताब सिंह बघेल, राहुल जैन, श्रीमती नेहा मौर्य सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गोपाल जाटव, न्यायाधीशगण सुश्री संयोगिता खत्री, सुश्री अवनि व्यास, सुश्री प्रीति राठौर, सुश्री अक्षिता शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, न्यायालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा यातायात विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय कुमार खोब्रागड़े द्वारा किया गया।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823