स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- सांसद विवेक साहू द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र को अपनी प्राथमिकता में रखा गया है। जिसके चलते मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर चालू करवा कर मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन जिला अस्पताल में किया जाना संभव हुआ है। चिकित्सा सेवाओं को चुस्त करने के प्रयास किए जा रहे है। सांसद के प्रयासों से छिंदवाड़ा वासियों को हिस्टोपैथलॉजी लैब के रूप में नई सौगात मिली है’।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ कृष्णा हरजानी
ने बताया कि शरीर में कोई गांठ या थायराइड गांठ की जांच के लिए पहले बायोप्सी के सैंपल महानगरों में भेज कर रिपोर्ट मंगाई जाती थी। जो कि अब हिस्टोपैथोलॉजी लैब के माध्यम से कई जांचे छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ही होगी एवं लैब का उद्घाटन सांसद द्वारा 13 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे किया जायेगा।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823