वैश्य महासम्मेलन का हरियाली उत्सव व पिकनिक आयोजन….
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – वैश्य महासम्मेलन (म.प्र.) जिला ईकाई छिंदवाड़ा की महिला ईकाई की बहनों के द्वारा हरियाली तीज उत्सव व पारिवारिक पिकनिक का उत्साह पूर्वक आयोजन श्रीमती वर्षा सुधीर जैन एस.डी.एम. छिंदवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी भी उपस्थित रहें। प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने कहा महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां उपस्थित महिलाओं को नमन करता हूं क्योंकि वे घर के सभी काम करती हैं और संगठन का काम भी करती हैं। महिलाएं शक्तिपुंज होती है। पति की मृत्यु के बाद वो अकेले जीवन यापन कर लेती है, बच्चों का लालन पालन करती है। हमको इस संगठन को सबसे मजबूत बनाना है। संगठन किसी के लिए कुछ करता है तो संगठन उस पर कोई एहसान नहीं करता है। सदस्यों के लिए काम करना संगठन का दायित्व होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन ने एम्बुलेंस व्यवस्था और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है ताकि संगठन के सदस्यों को समय पर सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम में प्रकृति को हराभरा रखने हेतु 25 गमलों में पौधारोपण किया गया। मनोरंजक गेम्स में सभी महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मंचासीन पदाधिकारियों का तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मान किया गया। सभी बच्चों ने भी मनोरंजक गेम्स के साथ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टाल का भरपूर आनंद उठाया । वैश्य महिला ईकाई की श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती सविता पाटनी, श्रीमति अनिता गुप्ता, श्रीमति ऋतु वात्सल्य, श्रीमति प्रतिभा नेमा, श्रीमति नीतू साहू, श्रीमति ज्योति चौरसिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रही । साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला ईकाई की बहिनों का भी भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष श्रीमति अनीता गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया । गेम्स में श्रीमति हीरा साहू, श्रीमति नीता साहू विनर रही । गिफ्ट की विजेता श्रीमति मोनिका जैन, श्रीमति अरूणा चौरसिया रही । हरियाली क्वीन विनर श्रीमति दुर्गेश साहू रही।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823