मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला कभी राजनीतिक रूप से तो कभी प्रशासनिक रूप से चर्चा में बना ही रहता है। लेकिन इन दिनों छिंदवाड़ा नगर निगम की लापरवाही और अनदेखी के चलते नगर निगम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है…! दरअसल अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते बीते कई दिनों से शहर वासियों को शुद्ध पेयजल की पूर्ति कर पाने में नगर निगम छिंदवाड़ा असफल साबित हो रहा है। हालत यह हैं कि लगातार कंजला और दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। यही नहीं कई बार पानी में कीड़े मकोड़े भी निकल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

आपको बता दें छिंदवाड़ा नगर निगम में शहर वासियों को शुद्ध पेजल के लिए करोड़ों की राशि आवंटित की गई है और फिल्टर प्लांट भी स्थापित किए जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी शहरवासी शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। चिंता की बात यह है कि बारिश के इस मौसम में वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू जैसी अन्य बीमारियां फैली हुई है और जिला प्रशासन लगातार स्वास्थ्य महकमें को सजक रहने की हिदायत दे रहा है तो वहीं सरकारी और निजी अस्पताल ऐसे मरीजों से भरे पड़े हैं और इस स्थिति में नगर निगम द्वारा दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है…जो गंभीर और चिंतनीय है।

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा -गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा में नगर निगम क्षेत्र के वाशिंदों को साफ और स्वच्छ पीने का पानी सप्लाई करने के लिए करोड़ों की लागत से फिल्टर प्लांट भी स्थापित किया गया है। लेकिन इसके बाद भी नगर वासियों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में आज फिर से इतना दूषित पानी सप्लाई हुआ है जिसे पीना तो दूर- कोई हाथ धोने के लिए भी इस्तेमाल में नहीं लेगा। ऐसा नहीं है कि केवल वार्ड नंबर 31 में ही दूषित पानी सप्लाई हो रहा है बल्कि नगर के कई वार्डों में यही स्थिति बनी हुई है।

नगर निगम की इस लापरवाही के चलते अब नागरिकों में बीमारियों का डर भी समा गया है। आपको बता दें बारिश के इस मौसम में वायरल फीवर सहित डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियां फैली हुई है। सरकारी और निजी अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं, ऐसे में अब दूषित पानी से भी नगरवासी बीमार हो रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि नगर निगम शुद्ध पानी सप्लाई करे, साथ ही तत्काल इस जनसमस्या की तरफ ध्यान देते हुए, जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करे। अन्यथा इस तरह के पानी पीने से लगातार शहर में बीमारियां फैलेगी और नागरिक परेशान होते रहेंगे…?

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    20 − 11 =