स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में लगभग 6 से 7 दिनों से बंदरों के आतंक से रहवासी दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। बंदरों के द्वारा 10 से 12 लोगों को काट दिया है जिससे यहां की जनता दहशत में है। सूचना मिलने के बाद आज फॉरेस्ट टीम के साथ पेज टाइगर के डॉक्टरो ने रेस्क्यू कर उत्पाद मचाने वाले बंदरों को पकड़ा है। वन विभाग के अनुसार इन्हे जंगलों में छोड़ा जाएगा।
आपको बता दे कि बंदरों के इस आतंक से क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को संभाल कर रख रहे थे बंदरों ने इतना आतंक मचा दिया था कि बंदर घरों में भी घुस रहे थे और नुकसान कर लोगों को काट भी रहे थे। जानकारी के अनुसार जिसमें एक बंदर पागल हो गया था जो राहगीरों पर झपटकर उत्पाद मचा रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद आज फॉरेस्ट की टीम ने बंदरों का रेस्क्यू कर जाल से पकड़ कर अपने साथ ले गए। इसके बाद क्षेत्र की जनता ने राहत भरी सांस ली।
गौरतलब है कि पृथ्वी पर जल, जंगल और जमीन में एक की भी कमी से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। इसी तरह जंगलों में कम हो रहे पेड़ और तेजी से बढ़ रहा कंक्रीट कहीं ना कहीं जंगली जानवरों के निवास के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। यही वजह है कि जंगलों में रहने वाले जानवर अब तेजी से शहर की तरफ भाग रहे हैं। इसी वजह से शहरों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823