स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- आदिवासी विधानसभा सीट अमरवाड़ा अपनी सभ्यता, संस्कृति, शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारे की वजह से सम्पूर्ण जिले व प्रदेश में अलग पहचान रखती है, किन्तु गत दिवस अमरवाड़ा नपा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के सांसद व विधायक की उपस्थिति में दो महिला पार्षदों के साथ हुई घटना घोर निंदनीय है। चाल, चरित्र व चेहरे की दुहाई देने वाली भाजपा की सरकार में जनता के द्वारा चुने हुये जनप्रतिनिधियों का भाजपा के जिम्मेदारों की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से अपमान किया जाना ना केवल पार्षदगणों का अपमान है बल्कि उन मातृशक्ति व बहनों का भी अपमान है जिनके हाथों से भाजपा के भैया राखी बंधवाने का ढोंग रच रहे हैं। उक्त उदगार आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से धीरनशा ने व्यक्त किये हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के जिम्मेदार नेता चुप्पी साधे हुये थे और मातृशक्ति का खुलेआम अपमान किया जा रहा था, कार्यक्रम स्थल अखाड़ा बन गया..? क्या यह अमरवाड़ा विधानसभा में भाजपा के द्वारा अशांति फैलाने की साजिश है? अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक गौरवशाली इतिहास में पहली बार भाजपा के स्वंयभू प्रधानों की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल पर दो महिला पार्षदों का अपमान किया गया और जिम्मेदार चुप्पी साधे रहे। धीरनशा ने आगे कहा कि मातृशक्ति का इस तरह अपमान किया जाना निंदनीय है साथ ही भाजपा के द्वारा लगातार बनाई जा रही इस तरह की पम्परा का खुले तौर पर मैं विरोध करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि महिला पार्षदों का अपमान घोर निंदनीय व शर्मनाक है। इससे प्रदेश में अमरवाड़ा विधानसभा की छवि धुमिल हो रही।
धीरनशा ने अपने बयान में कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व नकुलनाथ के शासन काल में कभी इस तरह की अमर्यादित व निंदनीय घटना घटित नहीं हुई, नेताद्वय के प्रयासों से अमरवाड़ा विधानसभा ही नहीं बल्कि छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले में भी किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी घटना घटित नहीं हुई। वे हमेशा ही शांति व स्वच्छ राजनीति के पक्षधर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप राजनीति नहीं बल्कि किसी अन्य क्षेत्र में भी जिले का नाम खराब नहीं होने दिया, किन्तु भाजपा के जिम्मेदार नेताओं की उपस्थित में ही महिला पार्षदों का अपमान करना और फिर उनके सहित नौ लोगों पर अपराध पंजीबद्ध किया जाना बेहद निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है।
शांतिप्रिय विधानसभा की फिज़ा में घोली जा रही अशांति
धीरनशा ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शांति का टापू कही जाने वाली अमरवाड़ा विधानसभा में भाजपा के शासन काल में अशांति घोली जा रही है। भाजपा के जिम्मेदार लोगों की उपस्थिति में घटना का घटित होना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तौर पर महिला पार्षदों के साथ घटित हुई इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823