स्टेट डेस्क- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को 7 महीने बीत चुके हैं और अब प्रदेश के सभी जिलों को प्रभारी मंत्री मिल गए हैं। बीती रात संगठन में विचार विमर्श के बाद सूची जारी कर दी गई है लेकिन इस सूची में कई अहम नाम हैं जो अनुभव और वरिष्ठता में प्रचंड कहलाते हैं। इन्हीं में से एक नाम है लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का… जिन्हें प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण जिला छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निश्चित रूप से उनका अनुभव छिंदवाड़ा के विकास में चार चांद लगाने का काम करेगा…

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का और संगठन महामंत्री हितानंद से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार की देर रात प्रभारी मंत्रियों का ऐलान कर दिया। नई सरकार के गठन के सात महीने बाद आई प्रभारी मंत्रियों की इस सूची में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ समन्वय के भी संकेत हैं। मुख्यमंत्री ने इंदौर जिला अपने पास रखा है, जबकि भोपाल का प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप को बनाया है। सीनियर कैबिनेट मंत्रियों को दो-दों जिले दिए गए हैं, जबकि कृष्णा गौर को छोड़कर स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री एक जिलों के प्रभारी बनाए गए हैं। मंत्री राकेश सिंह को भी छिंदवाड़ा के साथ नर्मदापुरम का प्रभारी बनाया गया है। विश्वास सारंग खरगोन व हरदा जिले के प्रभारी होंगे। मुख्यमंत्री ने गृह जिले उज्जैन का प्रभार करीबी मंत्री गौतम टेटवाल को दिया है। प्रभारी मंत्रियों की सूची पर रविवार देर रात तक मोहन यादव, वीडी शर्मा और हितानंद के बीच सहमति बन गई थी, लेकिन सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्रों को लेकर सहमति सोमवार की रात में बनी।

सिंधिया खेमे के तुलसी सिलावट को ग्वालियर के साथ बुरहानपुर, गोविंद सिंह राजपूत को गुना के साथ नरसिंहपुर और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवपुरी के साथ पांढुर्ना जिले का जिम्मा दिया गया है। शिवराज के प्रभाव वाले विदिशा और सीहोर जिले का जिम्मा मंत्री कृष्णा गौर और लखन पटेल को मिला है। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के क्षेत्र मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा होंगे। वर्मा को संगठन से जुड़ा माना जाता है इसलिए उनका तोमर से तालमेल बेहतर रहेगा। प्रभारी मंत्रियों की सूची में दिग्गज नेताओं को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे जिलों से दूर रखा गया है। कैलाश विजयवर्गीय को धार के साथ सतना, प्रह्लाद पटेल को भिंड के साथ रीवा जिले का प्रभारी बनाया गया है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को शहडोल के साथ सागर का प्रभार मिला है।

इधर करण सिंह वर्मा को मुरैना सिवनी, उदय प्रताप सिंह को बालाघाट कटनी, संपत्तियां उईके को सिंगरौली अलीराजपुर, इंदल सिंह कसाना को दतिया छतरपुर, निर्मला भूरिया को मंदसौर नीमच, नारायण सिंह कुशवाहा को शाजापुर निवाड़ी, नगर सिंह चौहान को आगर उमरिया, इंदर सिंह परमार को पन्ना बड़वानी, राकेश शुक्ला को शिवपुरी अशोकनगर, रामनिवास रावत मंडला दमोह, धर्मेंद्र सिंह लोधी खंडवा, दिलीप जायसवाल सीधी, लखन पटेल विदिशा मऊगंज, नारायण सिंह पवार रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल, प्रतिमा बागड़ी डिंडोरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मैहर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

KBP NEWS.IN
जाहिद खान (संपादक)
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    sixteen + 8 =