स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पलाश सुरजन का गत दिनों छिंदवाड़ा आगमन हुआ। मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन की छिन्दवाड़ा इकाई के पुनर्गठन के पश्चात यह उनका प्रथम नगर आगमन था। इस अवसर पर मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन की छिंदवाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश नयन द्वारा पलाश जी का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरजन ने शासकीय पीएमश्री उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद के साथ छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती भलावी से मुलाकात की और उन्हें सम्मेलन की प्रदेश इकाई द्वारा प्रकाशित ग्रंथ “मध्यप्रदेश के इतिहास में महिलाएं” की प्रति भेंट की।

कहानीकार दिनेश भट्ट ने भी अपने कहानी संग्रह “सीलू मवासी का सपना’ की प्रति भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरजन ने शासकीय पीएमश्री उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में जिले के वरिष्ठ एवं दिवंगत साहित्यकार संपतराव धरणीधर राजभाषा कक्ष का भ्रमण कर छिंदवाड़ा की साहित्यिक विरासत को करीब से जाना। संपतराव धरणीधर राजभाषा कक्ष के भ्रमण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे और नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर भी साथ में थे।

श्री सुरजन ने छिंदवाड़ा जिला इकाई के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान उन्हें दिवंगत साहित्यकारों पर केंद्रित कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां संचालित करने का सुझाव दिया। प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरजन और छिंदवाड़ा जिला इकाई की सचिव सुश्री शेफाली शर्मा ने छिंदवाड़ा के दिवंगत कथाकार हनुमंत मनघटे और राजेश झरपुरे के परिवारजनों से सौजन्य भेंट की तथा दिवंगत साहित्यकारों को श्रध्दांजलि अर्पित की। प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरजन ने युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिला इकाई की सचिव सुश्री शेफाली शर्मा के प्रकाशित प्रथम कविता संग्रह “सॉरी आर्यभट्ट सर” का विमोचन भी किया।

KBP NEWS.IN
जाहिद खान (संपादक)
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 − 2 =