स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा नगर निगम हो या ग्राम पंचायत… हर जगह अव्यवस्थाओं का आलम है और इसको लेकर आम जन खासा परेशान है। जहां नगर के लोग सड़क, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं से दो-चार हो रहे हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के हाल भी बेहाल होते जा रहे हैं। छिंदवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव में भी हालात बद्दत्तर हैं। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण लंबे समय से परेशान हो रहे हैं और उनके सब्र का बांध आज टूट गया, और छिंदवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव सारण के वसींदों ने छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इस जाम से हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने पर कुंडीपुरा चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को समझास देकर जाम हटवाया।

दरअसल छिंदवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव सारना में पंचायत की लापरवाही के चलते बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में प्रवेश कर रहा है। आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा बारिश के पूर्व नालियों की सफाई नहीं कराई गई, जिसके चलते बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में कई घर क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार आवेदन निवेदन किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही वजह है कि आज ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटा और सारे लोग नेशनल हाईवे पर आकर बैठ गए। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।

11 साल से जमा है पंचायत सचिव…
ग्रामीणों के अनुसार इस पंचायत में बीते 11 सालों से पंचायत सचिव मनोज ठाकुर लगातार पोस्टेड हैं जिनके द्वारा ग्राम पंचायत में ध्यान नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव कई कई दिन ग्राम पंचायत भी नहीं पहुंचते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ग्रामीणों द्वारा सचिव की इस करतूत की शिकायत जनसुनवाई सहित संबंधित अधिकारियों को कई बार की जा चुकी है लेकिन नतीजा सिफ़र रहा है।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 + nineteen =