द सत्संग फाउंडेशन के संस्थापक श्री एम भारत भवन भोपाल में आज प्रारंभ हुए दो दिवसीय एकात्म पर्व में भागीदारी के लिए पधारे हैं। पद्मभूषण श्री एम का शक्ति एवं अद्वैत वेदांत पर सारस्वत प्रबोधन भी हुआ।

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट के दौरान श्री एम ने फाउंडेशन के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री एम के आगमन पर उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं अंगवस्त्र से सम्मान भी किया।
उल्लेखनीय है कि पद्मभूषण श्री एम प्राचीन नाथ परम्परा के आध्यात्मिक आचार्य समाज सुधारक, शिक्षाविद, लेखक एवं वैश्विक वक्ता हैं। उन्होंने अपने गुरु महेश्वरनाथ के साथ हिमाचल में दीर्घ काल तक भ्रमण के उपरांत गुरू की आज्ञा के अनुसार विभिन्न ग्रंथों की शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 2015-16 में वॉक ऑफ होप का नेतृत्व किया। कन्या कुमारी से कश्मीर तक यात्रा कर लाखों आध्यात्मिक साधकों के सानिध्य में रहे। वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किए गए।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    15 + 11 =