स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा-जबलपुर के आर्य समाज भवन के महर्षि दयानन्द सरस्वती सभागार में आज विश्व वाणी हिंदी संस्थान अभियान के तत्वावधान में अखिल भारतीय दिव्य नर्मदा अलंकरण 2023-24 का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें पूरे देश से शामिल हुये साहित्यकारों को लगभग एक लाख रुपये से अधिक के अलंकरण प्रदान किये गए।

इस सम्मान समारोह में छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ कथाकार एवं साहित्यकार गोवर्धन यादव “आलोक” अपनी कृति “पातालकोट जहां धरती बांचती है आसमान” के लिये जीजी बाई-गंगा प्रसाद अग्निहोत्री हिंदी गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए, उन्हें एक हजार रूपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर छिंदवाड़ा जिले के साहित्यकारों और परिजनों ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी हैं।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    19 − 9 =