*रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करने के लिए मची थी भाजपा-कांग्रेस के बीच होड़*

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के मॉडल रोड पर खजरी चौक के पास बने 22 करोड़ की लागत के ओवर ब्रिज की हालत, महज़ दो साल में ही बद से बद्दतर हो गई है। यहां बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से हादसे भी हो रहे हैं और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें साल 2014 में इसके निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया था। जिसमें रेलवे ने 5 करोड़ एवं निगम ने 17 करोड़ की राशि दी थी। लम्बे अरसे के बाद ब्रिज बनकर तैयार हुआ था। मगर अब ओवर ब्रिज में बड़े बड़े गड्डे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन पुलिस तथा संबंधित महकमे से जुड़े अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में यहां से वाहनों का आवागमन होता है।  लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

गौर हो कि इस ब्रिज को मॉडल रोड पर बनाया गया है इसके बाद भी यहां हादसों पर लगाम नहीं लग पाया है। आए दिन लोगों का एक्सीडेंट हो रहा है एव राहगीरों की जान भी जा रहा है। इसमें विशेष रूप से वीआईपी रोड, मधुवन कालोनी, खान कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, फ्रेण्डस कॉलोनी, ऑरकान्स सिटी के साथ खजरी व कुकड़ा के रहवासियों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय की लगभग 25 प्रतिशत आबादी ओवरब्रिज से प्रभावित हो रही है। बड़ी संख्या में लोग यहां से आना-जाना करते हैं। ब्रिज के दोनों तरफ गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों की वजह से प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। ओवर ब्रिज में लगे लाइट भी शाम होते ही आंख मिचौली करने लगते हैं। कुछ दिन पहले ही ब्रिज पर बड़े हादसे हो चुके हैं इसमें लोगो ने आपने परिजनों की जान भी गवां दी है…? सवाल ये है कि जिस ओवर ब्रिज के लोकार्पण के लिए नेताओं में होड़ मची हुई थी..! वे अब कहां हैं..? श्रेय लेने वाले भी इस ओर से नज़रें फेरे हुए हैं..!

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen − 6 =