जिले में डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिये शहरी आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मलेरिया कर्मचारी के 9 दल द्वारा 519 घरों में किया गया लार्वा सर्वे
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने बताया कि डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए गुलाबरा की गली नंबर- 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 में शहरी आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मलेरिया कर्मचारी के 9 दल द्वारा 519 घरों में लार्वा सर्वे किया गया व 66 घरों में पाए गए लार्वा का विनष्टिकरण किया गया।
जनसमुदाय को लार्वा के प्रजनन स्थल जैसे सीमेंट टांके, कुलर, फ्रिज के नीचे ट्रे, ड्रम, गमले, सिंटेक्स टैंक, मनी प्लांट आदि में एडीज मच्छर के लार्वा दिखाए गए तथा उन्हें प्रति सप्ताह खाली करने की समझाईश दी गई। मच्छर के काटने से बचाव के लिए पूरे बाह के कपड़े पहनने व मच्छरदानी के अंदर सोने की सलाह दी गई है।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823