स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – आईपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा में प्राचार्य डॉ जैमिनी खानवे के निर्देशन में व्यख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शांति कुंज हरिद्वार के राम यश तिवारी ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास और नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि एक मजबूत व्यक्तित्व और नैतिक मूल्य भी आवश्यक हैं।
उन्होंने आईपीएस कॉलेज के विद्यार्थियो से आव्हान किया कि आइए, अपने जीवन को समृद्ध बनाएं और एक बेहतर समाज का निर्माण करने के लिए सेवा एवं सहयोग के भाव समाज मे उत्पन्न करें। दीन – दुखी और असहाय को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें। विद्यर्थियों ने व्यक्तित्व विकास पर दिए गए उद्बोधन को जीवन के विकास के लिए उपयोगी बताया।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ रणधीर झा, बिनोद साहू, अमित गजभिये, राजकुमार पहाड़े, आश्विन शेंडे, माला कनोजिया, अपूर्वा राय, पंकज चौरसिया, मोहित बारमईया, असीम शर्मा, मिताली, श्रेया साहू, रश्मि व महेश हूमनेकर उपस्थित रहे। मंच संचालन रितेश मालवी ने किया।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823