स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – म.प्र.शिक्षक संघ छिन्दवाड़ा ईकाई द्वारा वृहद स्तर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन स्थानीय सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भजनलाल चोपडे़ द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर श्री गणेश किया गया। श्रीमती संगीता बेण्डे द्वारा सरस्वती वंदना एवं श्रीमती गीता भारती द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् मप्र.शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शशि कुमार तिवारी द्वारा संगठन के विस्तार एवं संगठन की वर्ष भर आयोजित होने वाली गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। परेश वर्मा गुरूवंदन कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके बाद मुख्य वक्ता के रूप भजनलाल चोपडे़ द्वारा सामाजिक समरसता के भाव को समाज में जन जन के हृदय में जागृत करने हेतु
प्रेरणादायक पंच परिवर्तन कार्यक्रम के माध्यम से करने हेतु प्रेरित किया गया।
सम्मेलन के द्वितीय चरण में नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू की उपस्थिति में जिले भर से उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों का पुष्प वर्षा एवं शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। म.प्र.शिक्षक संघ अध्यक्ष शशि कुमार तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। सांसद द्वारा म.प्र.शिक्षक संघ के आयोजन पर शिक्षक संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी, साथ ही शिक्षक ही समाज एवं राष्ट्र निर्माण में भूमिका को विस्तार से बताते हुये शिक्षकों से आग्रह किया गया कि भले ही शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाये लेकिन उनकी भूमिका राष्ट्र निर्माण के लिये सदैव होती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय नागदवने, दिनेश मिश्रा, वसंत शुक्रवार, सुरेश चौबे, विकास डबली, दिलीप सक्सेना, जयराम वर्मा, वीरेन्द्र सोलंकी, किशोर पाटिल, प्रदीप सूर्यवंशी, धीरेन्द्र रघुवंशी एवं मातृशक्ति संगठन से श्रीमती संगीता बेण्डे, योगिता परिहार, करूणप्रभा क्षत्रिय, योगमाया पाठक, अनिता तिनगुरिया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन सचिव संजय नागदवने द्वारा किया गया। उपस्थित समुदाय का संगठन कोषाध्यक्ष विकास डबली द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823