स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में जन्माष्टमी उत्सव अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में संपन्न इस कार्यक्रम में न केवल विद्यार्थीगण वरन् अभिभावक भी इस समारोह के साक्षी बने।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य हबीब खान ने अपने भाषण में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों और उनके जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर देते हुए छात्रों को धर्म -अधर्म, सत्य असत्य ,हिंसा- अहिंसा में भेद करते हुए कर्तव्यपालन के महत्त्व को समझाया और नैतिक मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी। इसी समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनीष मिश्रा द्वारा भी न केवल इस त्योहार से संबंधित जानकारी दी गई, बल्कि भगवान कृष्ण एवं उनके मित्र सुदामा की मित्रता का व्याख्यान देकर विद्यार्थियों में मित्रवत व्यवहार एवं भाईचारे का संदेश भी प्रसारित किया। विद्यार्थियों की ज्ञान प्राप्ति की प्रार्थना से प्रारंभ इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत भजन एवं नृत्य शिक्षिका सुश्री अनमोल सराठे एवं शिक्षक बेंदास कुर्रे द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नैनाभिराम प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य विद्यार्थियों का उत्साह का चरम तब दिखाई दिया जब स्विमिंगपूल के मध्य दही हांडी कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। जहां उल्लासित विद्यार्थियों ने सामूहिक क्रियाकलाप का प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़ी गई। प्राचार्य हबीब खान ने दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा के समस्त शिक्षकगण एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ समस्त जन को जन्माष्टमी के त्योहार की बधाई दी।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823