स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं प्रगतिशील लेखक संघ छिंदवाड़ा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में हरिशंकर परसाईं पर केंद्रित विविध आयोजन किये गये। समापन दिवस पर परसाईं जी रचनाओं का पाठ एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन विशेष रूप से स्कूल और काॅलेज के छात्रों के बीच होते रहने चाहिए। कहानीकार दिनेश भट्ट ने विवेक और विज्ञान सम्मत दृष्टि के लेखक हरिशंकर परसाई विषय पर कहा कि परसाईं व्यक्तियों पर नहीं प्रवृत्तियों पर चोट करते हैं। उन्होंने परसाई के राजनीति, धर्म , सामाजिक एवं व्यक्ति पर लिखें व्यंग्यों पर चर्चा की । परसाई जी का रचना संसार विषय पर वीरेंद्र सांधेलिया ने वक्तव्य देते हुए उनकी रचना के माध्यम से पाखंड, भ्रष्टाचार, कुरीतियों पर लिखें व्यंग्यों के उदाहरण दिए। परसाई जी की रचना पाठ के अंतर्गत आवारा भीड़ के खतरे का पाठ श्रीमती ज्योति गुप्ता एवं धर्म विज्ञान और सामाजिक परिवर्तन का पाठ सुश्री स्वाति चौरसिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन नीलेश अग्रवाल द्वारा किया गया। प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार राय ने परसाई के साथ के संस्मरण सुनाए तथा सचिव मोहन कुमार डेहरिया ने परसाई की विचारधारा के परिपालन में लेखक संगठनों को आगाह किया। आभार प्रदर्शन हिंदी साहित्य संमेलन अध्यक्ष ओम प्रकाश नयन ने किया। कार्यक्रम का संयोजन शेफाली शर्मा ने किया। ‌ इस अवसर पर अशोक जैन, राजकुमार चौहान, अनुराग श्रीवास्तव, समसुनिशा कुरैशी, नितिन जैन, नरेंद्र पाल, डाॅ जैमिनी खानवे, मोहिता मुकेश कमलेंदु, तरूण जलोटा, दानिश अली, फैसल अफ़रोज़ कुरैशी उपस्थित रहे। इस त्रिदिवसीय आयोजन को सफल बनाने में नाट्य गंगा रंगमंडल, छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति, आई.पी.एस. कॉलेज तथा पी. पीएम श्री उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा का विशेष सहयोग रहा। परसाईं जी के व्यंग्यों पर आधारित त्रिदिवसीय कार्टून चित्रों की प्रदर्शनी जिन्हें कार्टूनिस्ट राजेश दुबे जबलपुर ने बनाया है, विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा शहर वासियों द्वारा देखा गया।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 + nine =