सिवनी में कोरोना वायरस को लेकर जिला सिवनी प्रशासन व स्वास्थ्य अमला सावधानी बरत रहा है।वही 4 मार्च को सिवनी कलेक्टर के निर्देशों पर विदेशों से भ्रमण कर सिवनी वापस आए तीन परिवारों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर इन तीन परिवारों को निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार डॉक्टर एचपी पटेरिया, डॉ एस के भोयर, डॉक्टर ए एच कुरेशी, श्रीमती मेरी जोसेफ ये टीम ने विदेशों से घूम कर आए सिवनी के दो परिवारों के घर जाकर संपर्क किया है जिसमें एक परिवार के गोपाल सनोडिया ने बताया कि वे स्वयं और पत्नी रीना सनोडिया ,पुत्र वेदान्त सहित अन्य दो परिवार के साथ विदेश भ्रमण कर सिवनी लौटे हैं और चिकित्सीय दल को परिवार के द्वारा जानकारी दी गई कि उनका पूरा परिवार स्वस्थ है।

सिवनी के अन्य परिवार कृषि सामग्री व्यवसायी आशीष अग्रवाल सिवनी से निरीक्षण दल ने मुलाकात की और उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी शिल्पी अग्रवाल के साथ विदेश भ्रमण के लिए गए थे । वर्तमान में स्थिति सामान्य है किसी भी तरह की कोई शारीरिक परेशानी नहीं है।

विदेश से लौटे तीसरा परिवार सिवनी के छपारा के रहने वाला है उनसे भी स्वास्थ्य टीम मिलकर कोरोना वायरस से बचने की समझाइस देवेगी ।।

चिकित्सीय दल के प्रभारी डॉ पटेरिया ने बताया कि कोरोना वायरस एक खतरनाक वायरस जिस के संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों के बचाव हेतु 14 दिनों तक घर पर ही रहकर आइसोलेशन की समझाइश दी गई है क्योंकि वायरस का इनक्यूबेशन इस समय काल 14 दिनों का होता है और इस अवधि में लक्षण प्रकट हो सकते हैं लेकिन स्वस्थ देखने पर वह अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है ।

सभी व्यक्तियों को सावधानी के तौर पर मुंह पर मास्क लगाे ,बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा यदि हर बार हाथ धोना संभव ना हुआ हो तो अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से हाथ साफ करने की समझाइश दी गई और शारीरिक तापमान को दिन में कई बार नोट करने के साथ सादाबाद ताजा भोजन करने की समझाइश दी गई ।


वाहिद खान कंटेंट एडिटर सिवनी
9407802786
7898662786

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    13 − 8 =