स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – देश के सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालय रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल ने टैगौर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भोपाल के सहयोग से गत 29 अगस्त से 2 जून तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय थियेटर वर्कशॉप का आयोजन भोपाल में किया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के संस्कृत, प्राच्य भाषा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र के द्वारा आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में छिंदवाड़ा की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा के अध्यक्ष एवं रंगमंडल के गुरू सचिन वर्मा ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। विदित हो कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में नई दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित दस राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में सचिन वर्मा ने कार्यशाला में शिरकत की। इस कार्यशाला में देश के सुप्रसिद्ध रंगगुरूओं राधावल्लभ त्रिपाठी, मनोज नायर, आशीष पाठक ने प्रतिभागियों को निर्देशन, लेखन, मंच निर्माण एवं प्रकाश परिकल्पना विषयों पर एक्सपर्ट नॉलेज दिया। कार्यशाला को सफल क्रियान्वयन में डॉ संजय दुबे, डॉ संगीता जौहरी और अभिषेक देशमाने ने मुख्य भूमिका निभाईं।
इस कार्यशाला में सचिन वर्मा के द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकनाट्य-एक परिचय विषय पर अपना शोध भी प्रदर्शित किया गया जिसकी सभी विद्वानों ने प्रशंसा की। सचिन वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान मैंने जो कुछ भी सीखा है उसे आगामी समय में एक कार्यशाला के माध्यम से छिंदवाड़ा के कलाकारों को सिखाने का प्रयत्न करूंगा जिससे छिंदवाड़ा के रंगकर्म के क्षेत्र में और अधिक सुधार हो सके। साथ ही टैगौर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भोपाल के निर्देशक मनोज नायर और समागम रंगमंडल जबलपुर के निर्देंशक और लेखक आशीष पाठक के निर्देशन में जल्द ही छिंदवाड़ा में एक नाट्य कार्यशाला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
KBP NEWS.IN
…संजय औरंगाबादकर
9425148353