स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- छिन्दवाडा वृत्त के संचा.-संधा. संभाग अमरवाडा के अंतर्गत सिंगोडी वितरण केन्द्र के ग्राम पटनिया में केन्द्र शासन की आर.डी.एस.एस. योजना में स्वीकृत नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पटनिया 04 सितंबर 2024 को ऊर्जीकृत हो चुका है। इस नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पटनिया में 5 एम.व्ही.ए. क्षमता का ट्रान्सफार्मर स्थापित किया गया है, जिससे तीन 11 के.व्ही. फीडर-पटनिया कृषि, बड़ेगांव कृषि एवं पटनिया घरेलु फीडर निर्गमित होगें।
33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पटनिया ऊजीकृत होने से सिंगोडी वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले पटनिया, बाबईद्व बड़ेगांव, सगोनिया, गढाछोटा, भजिया एवं बांका ग्राम के लगभग 2000 से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय संभव होगा। पटनिया उपकेन्द्र के उर्जीकृत होने से उपभोक्ताओं को रबी सीजन में आने वाली लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो गया है, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है।
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. छिन्दवाड़ा के अधीक्षण अभियन्ता खुशियाल शिववंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए उन्हें प्रेरित किया है कि वैध विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर बिजली का उपयोग करें, विद्युत बचत के उपायों को अपनाकर विद्युत की बचत करें एवं सभी बिजली बिल के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कर निरन्तर विद्युत प्रदाय के लिये कंपनी को सहयोग प्रदान करें।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823