स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा में शिक्षक दिवस के दिन कुछ छात्रों में आपसी विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में चौरई निवासी छात्र के परिजन ने कुंडीपुरा चौकी में मामले की शिकायत की है। इस घटना में स्कूल के एक शिक्षक पर भी छात्र के साथ मारपीट का आरोप लगा है।
दरअसल पूरा मामला विद्या भूमि स्कूल का बताया जा रहा है जहां छात्र शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर स्कूल सजाने के लिए बलून फूला रहे थे। इस दौरान चौरई निवासी एक छात्र से बलून फूट गया, जिसको लेकर अन्य छात्र द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। शिकायत के अनुसार जिस छात्र ने मारपीट की उसके पिता इसी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। बात यहीं नहीं थमी, स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब पीड़ित चौरई निवासी छात्र स्कूल से बाहर निकला तो मारपीट करने वाले छात्र के साथ अन्य 10 से 12 छात्रों द्वारा उसे रोककर फिर मारपीट की गई। शिकायत के अनुसार मारपीट करने वाले छात्र के शिक्षक पिता ने भी छात्र को पीटा।
घबराए छात्र ने पहले अपने पिता को चौरई फोन किया, पिता ने फोन अटेंड नहीं किया तब छात्र ने डायल हंड्रेड पर कॉल किया। जिसके बाद पुलिस स्थल पर पहुंची। पुलिस को देख उधम मचा रहे तत्व वहां से भाग निकले।
मामले की सूचना मिलने पर पीड़ित छात्र के परिजन छिंदवाड़ा पहुंचे और कुंडीपुरा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की मांग की है…
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823