स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – विद्यार्थियों में लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में सुबह 9:30 से 10:30 तक, कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पोक्सो (POCSO) एक्ट पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में अतिरिक्त न्यायाधीश, माननीया श्रीमती तृप्ति पांडे मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं एवं इस एक्ट से जुड़ी समस्त जानकारियां प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को इस विषय में जागरूक किया।

पोक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) बच्चों को लैंगिक अपराधों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया कानून है। इसका उद्देश्य बच्चों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और अश्लीलता जैसी घटनाओं को रोकना और दोषियों को सख्त सजा दिलाना है। ज्ञात हो कि वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार के असामाजिक क्रियाकलाप एवं अपराधिक प्रवृत्ति में बढ़ोतरी हुई है उससे निपटने एवं त्वरित कार्यवाही कर भयरहित वातावरण एवं सुरक्षा प्रदान करने वाले इस एक्ट के विषय में विस्तार से बताते हुए न्यायाधीश श्रीमती पांडे ने इससे जुड़े हुए हर पहलू को विद्यार्थियों के समक्ष रखा तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया। साथ ही इस विषय पर विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के उपयोग एवं दुरुपयोग के विषय में जानकारी प्रदान कर उससे जुड़े विभिन्न मुद्दों के प्रति विद्यार्थियों को सचेत करते हुए इसका सावधानी पूर्वक प्रयोग करने की सलाह दी।

उन्होंने कानून की विस्तृत जानकारी और छात्रों को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों से अवगत कराया। सत्र के दौरान उन्होने नैतिक -अनैतिक तथ्यों की चर्चा करते हुए छात्रों को यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की अनुचित घटना होने पर बच्चे किस प्रकार अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और किस प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंंने यह भी स्पष्ट किया कि पोक्सो एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया क्या होती है तथा किस प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त की जाए।

इस सत्र में विद्यालय के प्राचार्य हबीब खान ने विद्यार्थियों को संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहा कि,-इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होते हैं, जिससे वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होते हैं। उन्होने विद्यार्थियों को नैतिकता के पथ पर चलने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी के द्वारा न्यायाधीश श्रीमती पांडे से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया । पूरे कार्यक्रम की समन्वयक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ई. गायत्री नायडू रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शाला नायक असादुल्लाह खान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 + 9 =