स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित सिंगोड़ी के समीपस्थ ग्राम सिहोरा मड़का के निवासी कंचन साहू की पत्नी श्रीमती शकुन साहू पिछले सात वर्षों से भी अधिक समय से अपने पैरों के घुटनों के दर्द से बेहद परेशान थीं। इस दौरान अपनी तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए कई साल तक आयुर्वेदिक उपचार कराया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।
गत 5 सितंबर को वह छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां पर जांच में उनके दोनों ही घुटनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें घुटनों के रिप्लेसमेंट की सलाह दी गई। कंचन साहू अपनी पत्नी श्रीमती शकुन साहू और पुत्र नमन साहू के साथ 7 सितंबर को “आरोग्य हॉस्पिटल” पहुंचे। आरोग्य हॉस्पिटल में डॉ. शैलेन्द्र सैयाम ने उनके एक घुटने का रिप्लेसमेंट किया और श्रीमती शकुन साहू जो कि दर्द से कराहते हुए आरोग्य हॉस्पिटल पहुंची थीं वह मात्र छह दिन बाद 12 सितंबर को मुस्कुराते हुए अपने गांव वापस लौट गईं। उनके पति और पुत्र ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत आरोग्य हॉस्पिटल द्वारा उनके इलाज, ऑपरेशन, रहने, खाने और दवाओं की सारी सुविधाएं उन्हें नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।
साहू परिवार और साथ में आए ग्रामीणों ने आरोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ सहित सुविधाओं और उपचार की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए हॉस्पिटल के संचालक दीपक खण्डेलवाल को धन्यवाद दिया और आयुष्मान योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823