स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिला चिकित्सालय के गेट नंबर 2 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को सांसद विवेक साहू द्वारा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच को सार्थक करते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासन की हर योजना का शत-शत लाभ पहुंचे इस संकल्पना को पूरा करते हुए आज मध्यप्रदेश में 50 जिलो में एक साथ भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से जन औषधि केंद्र से वर्चुअल शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा की आज हमारे संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पांडुरना की जनता को इसका लाभ मिले इस हेतु जिला चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है। मैं खुश हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता को बहुत कम दामों में सभी दवाइयां इस केंद्र से मिलेगी। आम जनता को महंगी दवाइयों से निजात मिलेगा इस कार्य में आप सबका सहयोग भी अपेक्षित है। इस केंद्र का संचालन सेवा भावी संस्था भारतीय रेडक्रास सोसायटी छिंदवाड़ा द्वारा किया जा रहा है।मुझे पूरी उम्मीद है पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आम जन को जरूरतमंदो को दवाइया उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के सचिव डाक्टर दिलीप खरे ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की जानकारी देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विनोद तिवारी ने किया एवम आभार विजय सतीजा ने किया।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823